Advertisement
लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश
नगरऊंटारी : अनुमंडलीय पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने वन अधिकार अधिनियम के तहत दिये जाने वन पट्टा के कार्यों की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारियों व वन क्षेत्र पदाधिकारियों […]
नगरऊंटारी : अनुमंडलीय पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने वन अधिकार अधिनियम के तहत दिये जाने वन पट्टा के कार्यों की समीक्षा किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारियों व वन क्षेत्र पदाधिकारियों को यथाशीघ्र वन पट्टा के लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारी को अभिलेख तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को जिला में होनेवाली बैठक में वनपट्टा के लिए सभी लाभुकों का अभिलेख पूरा कर सौंप दिया जायेगा. बैठक में एसडीओ ने प्रखंडवार वन अधिनियम के तहत पट्टा के लिए तैयार अभिलेखों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वन अधिकारी को भी वनपट्टा का अभिलेख पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समयावधि के अंदर अभिलेख जमा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जायेगा.
बैठक में बीडीओ मुरली यादव, भवनाथपुर बीडीओ सह सीओ शशिभूषण वर्मा, धुरकी बीडीओ सह सीओ नयबिरस लकड़ा, भवनाथपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी मुन्ना पासवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement