रंका (गढ़वा) : नवरात्र की नवमी तिथि को जहां कन्या पूजन हुआ तथा शक्ति की आराधना की गयी, वहीं यहां की दो महिलाओं की अलग–अलग हत्या हो गयी. पहली घटना होन्हेकला गांव में घटी, जहां सीमा देवी(30वर्ष) नामक महिला को उसके पति ने ही पीट–पीट कर मार डाला.
सीमा के पिता गढ़वा थाना के बघौता गांव निवासी बैजनाथ यादव ने इस हत्या का कारण दहेज का मामला बताया है. उसने अपनी पुत्री की दहेज को लेकर उसके पति रामचंद्र यादव पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके आधार पर रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर दूसरी घटना मझिगांवा गांव में घटी, जहां स्वर्गीय उदेश्वर साव की पुत्री अनिता कुमारी(18) ने नवमी तिथि की रात में फांसी लगा ली.
समाचार के अनुसार अनिता की मांग गूंगी है. उससे रमेश साव के पुत्र संजय साव के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. संजय ने दशमी तिथि को शादी क रने का आश्वासन दिया था. इस बीच अनिता ने रात में फांसी लगा ली. इसके पीछे क्या विवाद है, पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन कर रही है.