गोदरमाना(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के नीलापत्थर गांव के पास सोमवार की शाम हुए वज्रपात में एक दंपती की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार नीलापत्थर निवासी नारायण सिंह(25वर्ष) अपनी पत्नी शकुंती देवी के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक आयी बारिश से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी एक महुआ के पेड़ के नीचे छुपे थे. इसी दौरान महुआ पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसमें वे दोनों झुलस गये. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
रात में घर नहीं लौटने पर परिजनों को काफी चिंता हुई. खोजबीन के बाद सुबह में उनका शव महुआ पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला. नारायण सिंह के चार वर्ष व ढाई वर्ष के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों का बुरा हाल हो गया है. विशेषकर दोनों छोटे बच्चे की परवरिश की समस्या हो गयी है.