गढ़वा. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तीन जुलाई को जिस पुल का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंच रहे हैं, उसकी स्वीकृति पूर्व मंत्री ददई दुबे ने अपने कार्यकाल में दिलायी थी. श्री दुबे मंत्रित्व काल में ही इस योजना का टेंडर हुआ था. स्थानीय जीपी प्लाजा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात दुबे ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा के लोग इस योजना के नाम पर लोगों को दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं. जबकि श्री दुबे के अथक प्रयास से ही क ांडी के सुढ़ीपुर में कोयल नदी पर 112 करोड़ रुपये की पुल की स्वीकृति हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में मिली थी. इसके अलावा चंद्रशेखर दुबे ने ऊंटारी रोड से विश्रामपुर मोड़ तक, विश्रामपुर से बेलहारा तक भाया पांडु, मझिआंव से रमना तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलायी थी, लेकिन भाजपा के लोग अपनी पीठ स्वयं थपथपा कर लोगों के बीच गलत प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि भाजपाई इतने ही जन समस्या के प्रति गंभीर हैं, तो वे मझिआंव-विश्रामपुर के वृद्धों को पेंशन का भुगतान क्यों नहीं कराते. जबकि वृद्ध लगातार इसक ो लेकर भटक रहे हैं. उन्हांेने कहा कि मझिआंव-विश्रामपुर विस क्षेत्र में डीलरों से भाजपा के लोग अवैध वसूली कर रहे हैं. जो डीलर राशि नहीं दे रहे, उन्हें निलंबित किया जा रहा है. पत्रकार वार्ता में काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
ददई ने दिलवायी थी सुढ़़ीपुर पुल की स्वीकृति : कांगे्रस
गढ़वा. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तीन जुलाई को जिस पुल का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंच रहे हैं, उसकी स्वीकृति पूर्व मंत्री ददई दुबे ने अपने कार्यकाल में दिलायी थी. श्री दुबे मंत्रित्व काल में ही इस योजना का टेंडर हुआ था. स्थानीय जीपी प्लाजा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement