कांडी (गढ़वा) : कांडी पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग व विधवा पेंशनधारियों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के पास भूख हड़ताल किया. भूख हड़ताल कर रहे यमुना साव, कंचन कुंवर, यमुना लाल, रामपति कुंवर, प्रमिला कुंवर आदि ने बताया कि उन्हें पिछले 18 महीने से पेंशन नहीं मिला है.
उधर डाकघर में मात्र दो महीने का पेंशन आया है. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ दो महीने का पेंशन नहीं लेंगे. मुखिया दामोदर प्रसाद मेहता के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त करा दिया कि वे उनका बकाया पेंशन शीघ्र दिलायेंगे. इस संबंध में बीडीओ गुलाम समदानी ने भी आश्वासन दिया है कि पेंशनधारियों का बकाया शीघ्र दिया जायेगा.