21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

210 परीक्षार्थी शामिल हुए

28जीडब्लूपीएच6-परीक्षा देते संगीत के विद्यार्थीगढ़वा. संगीत कला महाविद्यालय में रविवार को प्रयाग संगीत समिति द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार व झारखंड से कुल 210परीक्षार्थी शामिल हुए. महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी ने बताया कि परीक्षा में प्रथम वर्ष से लेकर प्रभाकर तक की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न […]

28जीडब्लूपीएच6-परीक्षा देते संगीत के विद्यार्थीगढ़वा. संगीत कला महाविद्यालय में रविवार को प्रयाग संगीत समिति द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार व झारखंड से कुल 210परीक्षार्थी शामिल हुए. महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी ने बताया कि परीक्षा में प्रथम वर्ष से लेकर प्रभाकर तक की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रदेशों से आये विद्यार्थियों ने पर्यवेक्षक व संगीत शिक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि अबतक इस महाविद्यालय से 38 लोगों को प्रभाकर की डिग्री दी जा चुकी है. इस वर्ष 13 लोगों को यह डिग्री दी जायेगी. महाविद्यालय की छात्रा ऋचा कुमारी सीनियर इंडियन आइडल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोलकाता में तैयारी कर रही है. श्री सोनी ने कहा कि अबतक महाविद्यालय से प्रभाकर की डिग्री प्राप्त करनेवाली सात छात्राएं सरकारी सेवा में संगीत शिक्षक के रूप में नियुक्ति हो चुकी है. इस मौके पर इलाहाबाद से आये पर्यवेक्षक आलोक पांडेय के अलावा संगीत शिक्षक प्रो भारती सिंह, प्रो नागेंद्र यादव, पूनमश्री, सुनीता कुमारी एवं संचालक मदन प्रसाद केसरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें