गढ़वा : मां सतबहिनी पर्यटन स्थल कांडी में रविदास मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे विवाद पर सरकोनी गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत मां सतबहिनी मंदिर की जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन से उन्होंने मांंग की है कि भूमि की मापी कर ली जायी.
इससे मामला स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सतबहिनी पर्यटन स्थल में 11 मंदिर बन रहे हैं. एक और मंदिर बनने पर किसी को आपत्ति नहीं है. लेकिन मामला मंदिर बनाने का नहीं, बल्कि जमीन हथियाने का है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है. इधर कांडी प्रखंड के पतहरिया गांव में रविदास समाज विकास मंच की बैठक हुई. बैठक में रविदास मंदिर के पुजारी नारायण बाबा के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने की निंदा करते हुए इसके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुनेश्वर राम ने की.