इंदिरा आवास के चयन के लिए होनी थी ग्राम सभा सगमा (गढ़वा). प्रखंड के शारदा एवं कटहर कला गांव में बुधवार को इंदिरा आवास के चयन के लिए ग्रामसभा करने गये पर्यवेक्षकों को ग्रामीणों ने भगा दिया. उन्होंने साफ तौर पर ग्राम सभा करने से इनकार किया. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि पिछले साल आवंटित किये गये इंदिरा आवास का भुगतान अब तक लाभुकों को नहीं किया गया है. भुगतान के लिए लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया गया. तो फिर नये इंदिरा आवास के चयन का क्या औचित्य है. समाचार के अनुसार शारदा एवं कटहर कला गांव मंे तीन साल पूर्व विभिन्न दुर्घटना के शिकार 12 लोगों क ी विधवाओं को सरकार ने 20 मार्च 2014 को इंदिरा आवास आवंटित किया था. इन्हें इंदिरा आवास बनाने का कार्यादेश भी मिल चुका है, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया. लाभुक तेतरी कुंवर, मीरा कुंवर, शांति कुंवर, मानमती कंुवर, अमरावती कुंवर, प्यारी कुंवर, सुमित्रा कुंवर, मालती कुं वर, प्रियंका कंुवर ने आरोप लगाया कि जब तक पहले के मिले कार्यादेश का भुगतान नहीं किया जायेगा, वे नये इंदिरा आवास का चयन नहीं होने देंगी. मांग करनेवालों में ग्रामीण भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि प्रदान नहीं की जाती है, तो वे धुरकी-सगमा पथ को जाम करेंगे.
BREAKING NEWS
ग्रामसभा करने गये पर्यवेक्षक को भगाया
इंदिरा आवास के चयन के लिए होनी थी ग्राम सभा सगमा (गढ़वा). प्रखंड के शारदा एवं कटहर कला गांव में बुधवार को इंदिरा आवास के चयन के लिए ग्रामसभा करने गये पर्यवेक्षकों को ग्रामीणों ने भगा दिया. उन्होंने साफ तौर पर ग्राम सभा करने से इनकार किया. ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement