Advertisement
एक दूजे के हुए 31 जोड़े
गढ़वा : पांचवां आदर्श विवाह समारोह समिति व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय तारामंडपम् परिसर में 31 नि:शक्त, असहाय व गरीब जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव, स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, उप विकास आयुक्त […]
गढ़वा : पांचवां आदर्श विवाह समारोह समिति व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय तारामंडपम् परिसर में 31 नि:शक्त, असहाय व गरीब जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया.
इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव, स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी सहित कई गणमान्य लोगों ने समारोह में पहुंच कर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने विभाग की ओर से पांच नि:शक्त जोड़ों को ट्राइ साइकिल व एक को ह्वील चेयर प्रदान किया.
इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि यह आयोजन समाज में फैली दहेज की कुप्रथा को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आज सभी को संकल्प लेने का दिन है, कि वे दहेज नहीं लेने व देने की शुरुआत खुद से करें, तभी समाज में परिवर्तन आ सकेगा.
उन्होंने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की यह मुहिम समाज को नयी दिशा देगा. उन्होंने समिति को हरसंभव सहयोग देने की बात कही. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि आदर्श विवाह समारोह समिति एवं गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 2012 में आयोजित समारोह में भी वे एसडीओ के रूप में उपस्थित हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement