23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर को भालू ने घायल किया

27जीडब्ल्यूपीएच7- घायल मंगरू की तसवीर भंडरिया (गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के बिंदा गांव के जंगल में केंदू पत्ता तोड़ रहे मजदूर को भालू ने घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: चार बजे रमकंडा के पत्थरदामर टोला निवासी बंधु भुइयां का 45 वर्षीय पुत्र मंगरू भुइयां बिंदा जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गया था. […]

27जीडब्ल्यूपीएच7- घायल मंगरू की तसवीर भंडरिया (गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के बिंदा गांव के जंगल में केंदू पत्ता तोड़ रहे मजदूर को भालू ने घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: चार बजे रमकंडा के पत्थरदामर टोला निवासी बंधु भुइयां का 45 वर्षीय पुत्र मंगरू भुइयां बिंदा जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गया था. इसी बीच जंगल में भटक रहे एक भालू ने उसपर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से युवक का दोनों हाथ टूट गया. साथ ही भालू ने युवक के माथे को सामने से बुरी तरह जख्मी कर दिया है. युवक द्वारा हल्ला करने पर बगल में बीड़ी पत्ता तोड़ रहे लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद भालू वहां से भागा. लोगों ने घायल मंगरू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में लाकर भरती कराया. लेकिन यहां उसकी गंभीर स्थिति को देख कर गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें