हैदरनगर (पलामू) : थाना क्षेत्र के कुकही नयकाडीह टोला में पेड़ काटने को लेकर बुधवार की शाम दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गये हैं.
घायलों में सोनू कुमार, पनवरती देवी, शीला देवी, विश्वनाथ मेहता, विजय मेहता, शांति देवी, ममता देवी, नागेंद्र मेहता व भीम मेहता शामिल हैं. शांति देवी की हालत गंभीर बतायी गयी है. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेदिनीनगर भेज दिया है. पनवरती देवी, शीला देवी, ममता देवी का इलाज हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
इस मामले में विश्वनाथ मेहता व भीम मेहता ने अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में विजय मेहता व विश्वनाथ मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.