नगरऊंटारी (गढ़वा) : जिले के उपायुक्त आरपी सिन्हा ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया. उन्होंने प्रखंड में पेयजल की स्थिति, मनरेगा, बीपीएल, इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली.
उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में राशि की कमी नहीं है, लोगों को काम मिले इसके लिए पंचायत से तालाब निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने बीडीओ को गरबांध में 10 मई से टैंकर से पेयजलापूर्ति कराने तथा देख रेख के लिए ग्रामीणों का एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया.
अधौरा, उसकाकला, सलसलादी व मर्चवार में पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए नदियों में बॉली बनाने के लिए मुखिया से प्रस्ताव मांगने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने राजा पहाड़ी पर बनने वाले सामुदायिक भवन व सड़क की जानकारी लिया. बीडीओ ने बताया कि राजा पहाड़ी पर सामुदायिक भवन व सड़क का निर्माण पूरा हो गया है.
प्रमुख ने इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त की राशि, कन्यादान योजना की राशि लैप्स होने की शिकायत करते हुए इंदिरा आवास में हुई अनियमितता की जांच कराने की मांग किया. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2010-11 में इंदिरा आवास के लिए जो राशि केंद्र से मिलना था, नहीं मिला है.
वर्ष 2011-12 व 2012-13 की राशि लाभुकों को मिल रहा है. कन्यादान योजना की राशि के संबंध में उन्होंने कहा कि राशि जुलाई में भेज दिया गया था. यदि जनवरी माह तक उसका उपयोग हो गया होता, तो राशि वापस नहीं होता.
कन्यादान योजना के लाभुकों को राशि मिलेगी. इंदिरा आवास के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि संपन्न लोगों को इंदिरा आवास मिला होगा, तो उसे काट दिया जायेगा. उन्होंने बीडीओ को कहा कि यदि बंद कमरे में निर्णय होगा, तो समस्याएं होंगी. उपायुक्त ने प्रखंड की सभी योजनाओं की जानकारी प्रमुख को देने को कहा. मौके पर प्रमुख, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप उपस्थित थे.