भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर सेल आरएमडी खदान समूह के तुलसीदामर भवनाथपुर खदान के मजदूरों ने एक जुलाई 2014 से एडब्ल्यूए का 1300 रुपये के बढ़ोतरी का भुगतान तथा दो सप्ताह के साप्ताहिक मजदूरी की मांग को लेकर भाजपा के बैनर तले सेल आरएमडी के प्रशासनिक भवन का घेराव किया. इस दौरान डीजीएम राजीव भार्गव व अन्य अधिकारी भवन में ही फंसे रहे.
मजदूरों का कहना था कि जब तक ठेकेदार से भुगतान नहीं कराया जायेगा, तब तक वे यहां से न तो हटेंगे और न ही अधिकारियों को जाने देंगे. इधर, डीजीएम राजीव भार्गव ने कहा कि ठेकेदार ने मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है और इस वक्त ठेकेदार का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. घेराव करना मजदूरों का अधिकार है. वे इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी प्रशासनिक भवन में ही फं से थे.