21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक रूप ले रहा है कैंसर

गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में शनिवार को यूथ अगेंस्ट कैंसर विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रदेशों से कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सेमिनार का उदघाटन मुख्य अतिथि एनपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फिरोज अहमद व […]

गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में शनिवार को यूथ अगेंस्ट कैंसर विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रदेशों से कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

सेमिनार का उदघाटन मुख्य अतिथि एनपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फिरोज अहमद विशिष्ट अतिथि गढ़वा उपायुक्त आरपी सिन्हा ने किया. इस मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ फिरोज अहमद ने कहा कि समस्या हर जगह है. लेकिन इसका समाधान होना चाहिए.

ओरल कैंसर के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या पर बराबर बहस होनी चाहिए. कैंसर से किसी भी उम्र में हो सकता है.

उन्होंने कहा कि आज जीवनशैली बदलने के कारण कई बीमारियां बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर से एक युवा को बचाने का मतलब है कि उसके पूरे भविष्य को बचा लेना. उन्होंने युवाओं को कैंसर के प्रति आसपास के लोगों को भी जागृत करने का आह्वान किया. इस मौके पर उपायुक्त आरपी सिन्हा ने कहा कि कैंसर से युवा पीढ़ी को बचाने की जरूरत है. कैंसर एक खतरनाक रूप लेता जा रहा है.

उपायुक्त ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे चाहते है कि डेंटल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस की भी पढ़ाई हो. वे इसके लिए हर सहयोग देने को तैयार हैं. सेमिनार में गढ़वा सिविल सजर्न डॉ राजमोहन ने कहा कि जानकारी से ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है. उन्होंने गुटखा, तंबाकू या पान मसाला को कैंसर के लिए काफी खतरनाक बताया.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार ने कैंसर से होनेवाली बीमारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी. सेमिनार में सभी का स्वागत करते हुए चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने आयोजन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनका संस्थान उच्च तकनीकी पढ़ाई करने के साथसाथ समाज में स्वस्थ माहौल बनाने के प्रति भी गंभीर है.

इसके लिए वे आगे भी प्रयास करते रहेंगे. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सुब्रह्मणयम, डॉ दिलीप डॉ क्यूए हादी ने भी विषय पर विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन डॉ उदय कुमार बीमी सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें