गढ़वा. संजीवनी स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6 में खेले गये मैच में केजीएन क्रिकेट क्लब झलुआ व टंडवा क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया.पहला मैच केजीएन क्रिकेट क्लब झलुआ व जीकेआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झलुआ की टीम निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलने उतरी जीकेआर की टीम 11.3 ओवर में 53 रन ही बना सकी. दूसरा मैच टंडवा क्रिकेट क्लब व स्टार नाइन के बीच खेला गया. इसमें टंडवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 64 रन बताये. जवाबी पारी खेलने उतरी स्टार नाइन के खिलाड़ी निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 56 रन ही बना सके. टंडवा के मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर नवनीत शुक्ला, अमित शुक्ला, प्रिंस सोनी, संतोष कश्यप, अमियो मुखर्जी, कमलेश दुबे आदि उपस्थित थे.