गढ़वा : गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग (एनएच-75) पर खजुरी गांव के पास स्थित भाजपा नेता भगत सिंह के पेट्रोल पंप भव्या फ्यूल प्वाइंट में लूटपाट हुई. सोमवार को दोपहर तीन बजे हुई इस घटना में तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर 21 हजार नकद व दो मोबाइल लूट लिये.
एक ही बाइक से पहुंचे अपराधी पेट्रोल पंप के कैश काउंटर में घुस गये. सेल्स मैन सुनील तिवारी, मैनेजर अजीत दूबे व तनवीर अंसारी को कार्यालय के अंदर बंद कर दिया.
तनवीर की जेब में रखे 21 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर अपराधी वहां से निकल गये. घटना की सूचना पर एसडीपीओ प्रेमनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कुमार वहां पहुंचे. एसडीपीओ प्रेमनाथ ने बताया, सभी मागोर्ं में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गढ़वा में इसके पूर्व पिंडरा गांव स्थित भोला चंद्रवंशी पेट्रोल पंप, झूरा गांव के पेट्रोल पंप व लोटो गांव स्थित नंदलाल पांडेय के पेट्रोल पंप को लूटा जा चुका है.