डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के उमवि जरदे में बच्चों के बीच घटिया किस्म की पोशाक वितरण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीण विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेणू गोपाल मिंज पर पोशाक खरीदने में हेराफेरी का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक पैसे के लोभ में घटिया कपड़ा खरीद कर बच्चों को दे रहे हैं. साथ ही पोशाक खरीदने से पहले नियमानुसार प्रबंध समिति की बैठक भी नहीं की गयी. समाचार के अनुसार सोमवार को प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के बीच पोशाक बांटी जा रही थी. इसी बीच पहंुचे कुछ ग्रामीणों ने कपड़े की गुणवत्ता देख कर क्रोधित हो गये. धीरे-धीरे काफी संख्या मंे ग्रामीण वहां पहंुचे और हंगामा करने लगे. ग्रामीण घटिया पोशाक वापस क र दूसरा गुणवत्ता वाला लाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि पोशाक को पहले ही खरीदा गया है, जिस पर आपत्ति जतायी गयी थी. तब पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रजापति व अन्य ग्रामीणों को आश्वासन मिला था कि दूसरा कपड़ा दिया जायेगा. लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया. इस संबंध में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पारस चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी पोशाक वापस करने के लिए शिक्षकों से कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हंगामा के मौके पर सूर्यदेव चौधरी, नौसंमो के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी, गोपाल चौधरी, प्रसाद चौधरी, जयकृष्ण चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
घटिया पोशाक बांटने पर हंगामा
डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के उमवि जरदे में बच्चों के बीच घटिया किस्म की पोशाक वितरण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीण विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेणू गोपाल मिंज पर पोशाक खरीदने में हेराफेरी का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक पैसे के लोभ में घटिया कपड़ा खरीद कर बच्चों को दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement