गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से बात की और उन्हें जनसंवाद कार्यक्रम से अवगत कराया. झारनेट कंट्रोल रूम में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, अपरसमाहर्ता संजय कुमार, एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे, पीएमआरडीएफ चंद्रशेखर गोहिया आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीधी बात कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि गढ़वा जिले में सीपी ग्राम सेवा को दुरूस्त करें. इसके तहत लोग अपनी समस्याओं को ऑन लाइन दर्ज करा सकते हैं. जिसे वे स्वयं देखेंगे और अधिकारियों को हल करने के लिए निर्देशित करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीणों के बीच टॉल फ्री नंबर 108 का भी प्रचार प्रसार करने, जिससे लोग फोन कर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं से अवगत कराया. उन्होंने इस संबंध में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये.