गढ़वा : गढ़वा के गोबरदाहा गांव में ग्रामीणों ने लेवी लेने आये एक उग्रवादी को पीट – पीट कर मार डाला. मृतक सुनील कुमार पलामू जिले के चैनपुर थाना के बुढ़ीबीर का निवासी था. पुलिस ने इसके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल, गोली, पैन कार्ड, एटीएम, मतदाता पहचान पत्र, 480 रुपये नकद व संवेदकों की सूची बरामद की है.
घटना बुधवार सुबह की है. उग्रवादी सुनील कुमार भिखही पंचायत के गोबरदाहा गांव में ईंट भट्ठा मालिक टीका चौधरी से 15 हजार रुपये लेवी मांगने आया था. टीका चौधरी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने सुनील को खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर उसकी जम कर पिटाई की.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व सुनील को गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि, सुनील कुमार उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का पूर्व एरिया कमांडर था. वह इस संगठन से हथियार लेकर भाग गया था. कुछ दिनों तक बाहर था. फिर लौट कर आसपास के क्षेत्रों में लेवी वसूलने का काम कर रहा था.