गढ़वा :झामुमो जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भूकंप में भारत व नेपाल में हजारों लोगों की असमय मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात पार्टी के केंद्रीय निर्देश पर शहर में भिक्षाटन कर भूकंप पीडि़तों के लिए धन संग्रह किया गया.
इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने बताया कि धन संग्रह के बाद इसे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से भूकंप पीडि़त परिवारों को भेजा जायेगा. नेताओं ने बताया कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को भी दो दिन में अपने-अपने प्रखंडों में भिक्षाटन कर धन संग्रह करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके केंद्रीय कमेटी सदस्य परेश तिवारी, मेदनी खान, नसीम अख्तर, मनोज ठाकुर, तनवीर खान, सुनील किस्पोटा, अहमद अली, गोपाल गुप्ता, सुधीर मेहता, नीलू खां, हेमंत लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, कांति देवी, फूलमणि देवी, धीरेंद्र चौबे, डॉ नीतिन मिश्रा, मिथलेश कुमार झा उर्फ मुन्ना झा, प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे.