1….ट्यूशन पढ़ा कर सफलता पायी अभय नेइंजीनियर बनना चाहता हैराज्य में दूसरा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है28जीडब्लूपीएच1-अभय को मिठाई खिलाती मां व साथ में पिता व बहनगढ़वा. इंटर विज्ञान में राज्य में दूसरा स्थान व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के छात्र अभय शेखर यादव आइआइटी इंजीनियर बन कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाना चाहता है. मूलत: चिनिया प्रखंड के सिगसिगा कला गांव निवासी बद्री प्रसाद यादव व बसंती देवी का इकलौता पुत्र अभय शेखर वर्तमान में अपनी मां व दो बहनों के साथ शहर के चिनिया रोड में रहता है. अभय वर्ष 2003 में आरके पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया था. अभय ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर से अपनी तैयारी किया था. साथ ही अपनी बहन आकांक्षा ने काफी सहयोग किया. अभय की छोटी बहन नौवीं की छात्रा है.उसने कहा कि अब वह कोटा जाकर आइआइटी की तैयारी करेगा. अभय ने बताया कि वह प्रतिदिन चार घंटा नौवीं व 10वीं के छात्रों को ट्यूशन भी पढ़ाता है. इससे दो फायदा होता था, पहला उसकी पढ़ाई का रिविजन व दूसरा इससे उसे थोड़ी आमदनी हो जाती है, जिससे उसे आर्थिक परेशानी में सहयोग मिलता है. अभय के पिता बद्री प्रसाद यादव सिगसिगा कला गांव में पारा शिक्षक हैं. बड़ी बहन आकांक्षा स्नातक की छात्रा व मां गृहिणी है. इसके पूर्व कई जिलास्तर के प्रतियोगिताओं में उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
BREAKING NEWS
फ्लैयर….अभी तो मुट्ठी भर जमीन मापी है, आसमान अभी बाकी है
1….ट्यूशन पढ़ा कर सफलता पायी अभय नेइंजीनियर बनना चाहता हैराज्य में दूसरा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है28जीडब्लूपीएच1-अभय को मिठाई खिलाती मां व साथ में पिता व बहनगढ़वा. इंटर विज्ञान में राज्य में दूसरा स्थान व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के छात्र अभय शेखर यादव आइआइटी इंजीनियर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement