गढ़वा. शहर के चिनिया रोड में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर का उदघाटन किया गया. डॉ जेपी सिंह लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित इस अस्पताल का उदघाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू प्रमंडल में ऐसे नर्सिंग होम की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि इस नर्सिंग होम में सुविधा के लिए सरकारी स्तर से जो भी प्रावधान होगा, वे उसे उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि वे मंत्री बनने के बाद 32 असाध्य रोगों के इलाज के लिए सरकारी स्तर से मदद करने का प्रावधान किया. जबकि इसके पूर्व मात्र 12 असाध्य रोगों को सरकारी सहायता देने का प्रावधान था. इस मौके पर डॉ जेपी सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सेवा दी जायेगी. मंच का संचालन दिपाली अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता विजय कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ एनसी अग्रवाल, डॉ एनके सिन्हा, डॉ किरण सिंह, डॉ यासीन अंसारी, डॉ एनके रजक, डॉ बीके भारती, डॉ पंकज प्रभात, डॉ आलोक तिवारी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ पतंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
परमेश्वरी मेडिकल सेंटर का उदघाटन
गढ़वा. शहर के चिनिया रोड में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर का उदघाटन किया गया. डॉ जेपी सिंह लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित इस अस्पताल का उदघाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू प्रमंडल में ऐसे नर्सिंग होम की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement