भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर स्थित आयुषी कंप्यूटर सेंटर की तीसरी वर्षगांठ मनायी गयी. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज तकनीक का युग है. इस दौर में कंप्यूटर की शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है.
श्री पांडेय ने कहा कि किसी क्षेत्र में कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर के बिना शिक्षा अधूरी है और यह संस्थान इस क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. जिस विद्यार्थी को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जायेगी, उसे रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
संस्था के निदेशक मिथिलेश कुमार पंडित ने कहा कि जब संस्था की शुरुआत की गयी थी, तो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज इस संस्था में 150 छात्र-छात्रएं कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कार्यक्रम में शिवधारी राम, उमेंद्र यादव, सीताराम पाठक, मुक्तेश्वर पांडेय, डॉ धर्मेद्र मेहता, ब्रजेश सिंह, बालमुकुंद सिन्हा आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन उमेश यादव ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को पुरस्कृत किया.