Advertisement
पीजी की पढ़ाई शुरू हो
गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गढ़वा के पदाधिकारियों ने एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग की है. शनिवार को परिषद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गया कि जिले की एकमात्र अंगीभूत कॉलेज नामधारी कॉलेज है. लेकिन यहां अभी तक पीजी की पढ़ाई प्रारंभ नहीं किया जा सका […]
गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गढ़वा के पदाधिकारियों ने एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग की है. शनिवार को परिषद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गया कि जिले की एकमात्र अंगीभूत कॉलेज नामधारी कॉलेज है. लेकिन यहां अभी तक पीजी की पढ़ाई प्रारंभ नहीं किया जा सका है. जबकि इसके लिए परिषद की ओर से कई बार आंदोलन चलाया गया है.
परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने की अनुमति विवि प्रशासन देती है, इसका खुलासा सूचना अधिकार कानून के तहत हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद नीलांबर-पीतांबर विवि प्रबंधन झूठ बोल रही है कि यह राज्य सरकार के अधीन है.
विवि प्रबंधन सिंडिकेट की बैठक में इसे पास कराकर राज्य सरकार के पास भेजने का बड़ा नाटक कर रही है. लेकिन सच्चई सामने आने के बाद परिषद के सदस्य अब चुप बैठनेवाले नहीं हैं. यदि जल्द ही नामधारी कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जाती है. तो आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्राइवेट कॉलेजों को बढ़ावा देने के लिए ही इस प्रकार की मंशा अपनायी गयी है.
गढ़वा जिला यूपी, छत्तीसगढ़ व बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है, इसलिए यहां पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करना आवश्यक है. पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश कुमार चौबे, अविनाश पासवान, आयुष तिवारी, सुनील कुमार, जिला संयोजक अनुज सिंह, नगरमंत्री बालमुकूंद दुबे, संजय जायसवाल, अंकित दुबे, कॉलेज मंत्री राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement