Advertisement
विवाहिता की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
गढ़वा : डंडा थाना क्षेत्र के भिखही गांव के निचला टोला निवासी दल्लू चौधरी की पत्नी बेड़ी देवी(30वर्ष) की अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी और शव को अहरा में फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यापरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. इधर मृतका के पति दल्लू चौधरी व […]
गढ़वा : डंडा थाना क्षेत्र के भिखही गांव के निचला टोला निवासी दल्लू चौधरी की पत्नी बेड़ी देवी(30वर्ष) की अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी और शव को अहरा में फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यापरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया.
इधर मृतका के पति दल्लू चौधरी व माले नेत्री सुषमा मेहता ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने का अंदेशा व्यक्त किया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका के पति दल्लू चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी का इलाज कराने गढ़वा आया था, जहां इलाज के बाद व पत्नी को सड़क के किनारे खड़ा कर दवा लेने चला गया. दवा लेकर लौटने पर उसकी पत्नी वहां नहीं थी. उसने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली. तब उसने सोचा कि शायद वह घर चली गयी होगी. लेकिन वह घर भी नहीं पहुंची थी.
गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी का शव गांव से दक्षिण बांसदोहर आहर में मिला. मौके पर उपस्थित माले नेत्री सुषमा मेहता व मृतका के पति ने अंदेशा जताया कि बेड़ी देवी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. सुषमा मेहता ने कहा कि इस मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो माले जनता के साथ मिल कर आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement