चिनिया (गढ़वा) : चिनिया प्रखंड के बेता पंचायत में 19 इंदिरा आवास का आवंटन मिला था, जिसमें आम सभा कर लाभुकों का चयन किया गया. इसमें वर्ष 2007 का बीपीएल नहीं होने के कारण सभी लाभुक इससे वंचित हो गये. इसे लेकर चिनिया प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण बीडीओ से मिलने पहुंचे.
लेकिन बीडीओ के नहीं रहने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास 2008 का बीपीएल कार्ड है. यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे उपायुक्त से मिल कर गुहार लगायेंगे. इस मौके पर लाभुक राजंेद्र सिंह, विजय सिंह, जोखू सिंह, अनुज परहिया, विनोद यादव, लल्लू सिंह, कन्हैया, चंद्रिका सिंह, ताहिर अंसारी, कैलाश सिंह, बुधन सिंह आदि उपस्थित थे.