Advertisement
14 साइकिल, स्कूटर व पटरा जब्त
नगरउंटारी : वन विभाग के वनरक्षी व वन समिति के लोगों ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर चितविश्रम ग्राम के समीप गरदा सुरक्षित वन क्षेत्र से काट कर ले जा रहे पटरे को जब्त किया. कर्मियों ने लकड़ी लाने में प्रयोग की गयी चौदह साइकिल के साथ एक स्कूटर भी जब्त किया. छापामारी […]
नगरउंटारी : वन विभाग के वनरक्षी व वन समिति के लोगों ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर चितविश्रम ग्राम के समीप गरदा सुरक्षित वन क्षेत्र से काट कर ले जा रहे पटरे को जब्त किया. कर्मियों ने लकड़ी लाने में प्रयोग की गयी चौदह साइकिल के साथ एक स्कूटर भी जब्त किया. छापामारी के दौरान लकड़ी काटनेवाले लोग भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी देते हुए वनरक्षी लियाकत अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जंगल से लकड़ी काट कर ले जाने की जानकारी मिली थी.
छापामारी के दौरान वन माफिया भागने मे सफल रहे. वनरक्षी ने बताया कि एक स्कूटर में आठ पटरा और चौदह साइकिलों में लकड़ी लदे थे. सरकार द्वारा छात्र -छात्राओं को पढ़ने के लिए दी गयी साइकिल का भी उपयोग लकड़ी ढोने में किया गया था. वनरक्षी ने कहा कि इस मामले की सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी को दे दी गयी है. छापामारी अभियान में ग्राम वन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, नगीना सिंह, शहादत अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement