गढ़वा. भारत निर्वाचन आयोग द्बारा बीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में मतदाता सूची का शुद्धीकरण और प्रमाणीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, बीपीओ, बीएलओ व मतदाता सूची से संबंधित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
इस दौरान उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने सभी को भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर एवं इपिक नंबर से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के डाटाबेस में मतदाताओं का मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं इ-मेल आइडी भी डाला जाना है. इस कार्यक्रम को 31 जुलाई तक पूरा करना है.
इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने इस कार्यक्र म को सभी बीएलओ, एसडीओ एवं बंीडीओ को अपने स्तर से चलाने का निर्देश दिया. उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 मार्च तक इसको लेकर सभी बूथों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति तथा बूथ स्तरीय सहायता समूह का गठन कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को बूथ स्तर पर पहला विशेष क ैंप आयोजित होगा, जबकि विशेष प्रति माह आगे से सीइओ द्बारा निर्धारित किसी भी रविवार को किया जायेगा.