सीएम के नाम 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा3जीडब्ल्यूपीएच6-प्रखंड कार्यालय पर धरना देते ग्रामीणमेराल (गढ़वा). मेराल प्रखंड परिसर में मंगलवार को गोंदा पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया. धरना के पश्चात मु्ख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग पत्र बीसीओ अजय शुक्ला को सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में बीपीएल लाभुकों क ो अनाज देने, वंचित गरीब परिवारों का नाम बीपीएल में जोड़ने, गोंदा के महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति देेने व गोंदा गांव मंे व्याप्त भुखमरी दूर करने आदि की मांग शामिल है. धरना को मुखिया सुनीता देवी, उप मुखिया विनय प्रसाद, मानिक राम, धरनीधर प्रजापति, दीपक साव सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धरना के के पूर्व उपस्थित लोगों ने मुख्य बाजार से होते प्रखंड कार्यालय तक एक रैली निकाली व नारे लगाये. धरना कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र गोस्वामी ने किया. मौके पर एमओ लाल भरत भूषण ने धरना दे रहे लोगों क ो आश्वासन देते हुए कहा कि शाीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर रामबचन साव, लखन साव, गीता देवी, रामसागर साव सहित कई लोग उपस्थित थे.
ओके….प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया
सीएम के नाम 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा3जीडब्ल्यूपीएच6-प्रखंड कार्यालय पर धरना देते ग्रामीणमेराल (गढ़वा). मेराल प्रखंड परिसर में मंगलवार को गोंदा पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया. धरना के पश्चात मु्ख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग पत्र बीसीओ अजय शुक्ला को सौंपा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement