।। संदीप कुमार ।।
केतार(गढ़वा) : गढ़वा जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में विभिन्न कंपनियों द्वारा स्थापित संचार व्यवस्था का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. 50 हजार की आबादीवाले केतार प्रखंड के लोग आज भी संचार सुविधा से पूरी तरह कटे हुए हैं. इस प्रखंड के लोग अपने परिजनों से बात करने के लिए तरस रहे हैं. यहां किसी भी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर स्थापित नहीं किये जाने के कारण यह परेशानी हो रही है.
बिहार की सीमा से लगे इस क्षेत्र के लोग बिहार में लगाये गये एमटीएस के टावर से काम चला रहे थे. लेकिन चार–पांच माह पूर्व उस टावर का रेंज भी कम कर दिया गया. इसके कारण दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों द्वारा एमटीएस का लिया गया मोबाइल बेकार हो गया है. प्रखंड के लोगों ने बताया कि परसोडीह गांव में रिलायंस द्वारा टावर लगाया गया है, लेकिन उसका रेंज महज तीन किलोमीटर ही है.
इससे लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस परिस्थिति में सोनतटीय इलाके के लगभग पांच दर्जन गांव सहित अन्य लोगों को बात करने के लिए 15 किलोमीटर दूर भवनाथपुर जाना पड़ता है.
* केतार प्रखंड के लोग अपने परिजनों से बात करने को तरस रहे हैं. क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण यह परेशानी है. प्रखंड में मात्र एक मोबाइल टावर लगा है, जो मात्र तीन किलोमीटर के रेडियस तक ही काम करता है. प्रखंड के लोगों को अपने सगे–संबंधियों से बात करने के लिए 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.