जांच : आरडीडीइ, डीइओ व एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
गढ़वा : जिले में चल रहे मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुवार को केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जांच कर रहे अधिकारी कदाचार की स्थिति देख कर भड़क उठे.इस दौरान मैट्रिक के 10 व इंटरमीडिएट के आठ परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. यदि अधिकारियों को माने, तो यदि परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से जांच की गयी होती, तो कई दर्जन परीक्षार्थियों को निष्कासित करना पड़ता.
लेकिन स्थिति को देखने के बाद केंद्राधीक्षकों व वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को फटकार लगाते हुए अगले दिन से परीक्षा केंद्र की स्थिति को सुधारने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. यद्यपि आरडीडीइ ने इस मामले में तीन केंद्राधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें गोविंद उच्च विद्यालय, रामासाहू आर्यवैदिक उवि व रंका प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र के नाम शामिल है. सबसे पहले आरडीडीइ खगेंद्र ठाकुर ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीयकृत गोविंद उवि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. यहां परीक्षा दे रही राजकीयकृत बालिका उवि गढ़वा की छात्राओं को महिला वीक्षक से तलाशी करायी. इस दौरान छात्राओं के पास से कई अवांछित कागज जब्त किये गये. इसपर आरडीडीइ ने केंद्राधीक्षक अजीत कुमार को काफी फटकार लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की हिदायत दी. इस संबंध में उन्होंने केंद्राधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. आरडीडीइ ने इसी तरह रामासाहू आर्यवैदिक उवि में पहुंच कर परीक्षा की जांच की.
वहां भी स्थिति असंतोषजनक पाते हुए केंद्राधीक्षक से श्री कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा. श्री कुमार ने इसी तरह रंका प्लस टू उवि का भी निरीक्षण कर वहां के केंद्राधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. इधर गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने ज्ञान निकेतन उवि परीक्षा केंद्र में नकल कर रहे तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. इसमें गोविंद उवि के रौल नंबर 81,336 क्रमांक के परीक्षार्थी शामिल हैं. इधर इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में ली गयी परीक्षा में गोपीनाथ सिंह इंटर महिला महाविद्यालय में कदाचार करते हुए एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के क्रमांक 30224 उदय कुमार चौधरी नामक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया.
कांडी (गढ़वा). कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट के सात परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़े जाने के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया. इसमें छह परीक्षार्थियों का निष्कासन जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजतन राम ने तथा एक परीक्षार्थी को बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने किया. निष्कासित किये गये परीक्षार्थियों में 30070, 30789, 0309, 30231, 30482, 30475 व 30485 शामिल है. केंद्र पर डीइओ ने केंद्राधीक्षक वशिष्ट तिवारी को सभी शिक्षकों को अपना परिचय पत्र लगाकर डय़ूटी कराने का निर्देश दिया.
मङिाआंव (गढ़वा). मङिाआंव स्थित मुखदेव उवि में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने निरीक्षक के दौरान कदाचार करते छह परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. इनमें बरडीहा उवि के बसंत राम, गौतम कुमार, रामाशीष राम, जहरूद्दीन अंसारी, संतोष कुमार यादव, विष्णुदेव यादव शामिल हैं. श्रीराम ने राधाकृष्ण बालिका उवि का भी निरीक्षण किया. वहां भी कदाचार करते एक छात्र को निष्कासित कर दिया. निष्कासित छात्र का नाम करूई उवि का राजेश कुमार गुप्ता बताया गया.