Advertisement
पांच वर्ष बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं
40 करोड़ की लागत से बना था भवन जितेंद्र सिंह गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में पांच वर्ष पूर्व चालीस करोड़ रुपये की लागत से शुरू किये गये कृषि महाविद्यालय का भवन बन कर तैयार तो हो गया. लेकिन इसमें अब तक पढ़ाई शुरू नहीं होने के कारण जिले के छात्रों को इसका लाभ नहीं […]
40 करोड़ की लागत से बना था भवन
जितेंद्र सिंह
गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में पांच वर्ष पूर्व चालीस करोड़ रुपये की लागत से शुरू किये गये कृषि महाविद्यालय का भवन बन कर तैयार तो हो गया. लेकिन इसमें अब तक पढ़ाई शुरू नहीं होने के कारण जिले के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इस महाविद्यालय में पढ़ाई की बाट जोह रहे सैकड़ों छात्र-छात्राएं अब नाउम्मीद होने लगे हैं.
लेकिन उनमें उम्मीदें अब भी कायम है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008-09 में 30 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास राज्य के तत्कालीन राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने किया था. इसके बाद प्राक्कलन को बढ़ा कर लगभग चालीस करोड़ रुपये कर दिया गया. शिलान्यास के बाद वृहद महाविद्यालय भवन के अलावा, छात्रवास,कैंटीन, प्रोफेसर एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कराया गया.
तब जिले के छात्रों को लगा था कि अब उनके दिन बहुरेंगे और कृषि की पढ़ाई के लिए उन्हें अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन बीते इन पांच वर्षो में सरकार व उसके नुमाइंदे इतने महत्वपूर्ण संस्थान को शुरू नहीं करवा सके और छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया. अब भी बड़ी संख्या में कृषि से संबंधित पढ़ाई के लिए छात्रों का जिला से पलायन जारी है और सरकार आधारभूत संरचना के बावजूद मूकदर्शक बनी हुई है.
इन पांच वर्षो में कई बार गढ़वा पहुंचे राज्य के मुखिया सहित केंद्रीय मंत्री भी यहां आये सबों से मामले में ध्यान आकृष्ट कराया गया,लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. हर बार सरकार आश्वासन देती रही लेकिन कृषि महाविद्यालय में कर्मचारियों और शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गयी. और न हीं पढ़ाई शुरू करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement