Advertisement
छह छात्राएं निष्कासित
गढ़वा : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में गोविंद प्लस टू उवि पर मैट्रिक के हिंदी ए की परीक्षा दे रही राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा की छह छात्रओं को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. जिन्हें […]
गढ़वा : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में गोविंद प्लस टू उवि पर मैट्रिक के हिंदी ए की परीक्षा दे रही राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा की छह छात्रओं को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. जिन्हें निष्कासित किया गया, उनमें क्रमांक 292, 399, 153, 1114, 1115 व 1257 की छात्राएं शामिल हैं.
इधर भंडरिया उच्च विद्यालय में परीक्षा में बैठे दो फरजी परीक्षार्थियों को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. शेष केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने के समाचार हैं. विदित हो कि जिले मे मैट्रिक के 37 व इंटरमीडिएट के 16 केंद्रों पर सोमवार से परीक्षा शुरू हुई है.
मैट्रिक के प्रथम पाली में हिंदी ए जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र की परीक्षा ली गयी. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गयी थी. जिला मुख्यालय में गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम सभी केद्रों पर स्थिति का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान दोनों पदाधिकारियों ने गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से राजकीयकृत बालिका उवि की छह छात्रओं को निष्कासित किया गया.
शहर के टंडवा मवि परीक्षा केंद्र पर 356 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. केंद्राधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर परीक्षा पुरी तरह से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रहा. स्थानीय बालिका उवि परीक्षा केंद्र में कुल 836 में से आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटरमीडिएट में 310 में से पांच विद्यार्थी अनुपस्थित पाये गये. इस दौरान दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने परीक्षा का जायजा लिया.
इस विद्यालय में शांतिनिवास उवि, किकरा डंडा, बरडीहा उवि, गोबरदाहा उवि, चपकली उवि, डोल उवि, कस्तुरबा गांधी आवासीय उवि गढ़वा एवं उवि चिनियां के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इधर जिला मुख्यालय के बाहर स्थित प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालयों में भी परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा गश्ती की जा रही थी.साथ ही उड़नदस्ता की टीम भी बनायी गयी थी.
मेराल (गढ़वा). मेराल में मैट्रिक के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केद्रों पर 2400 परीक्षार्थियों ने पहले दिन की परीक्षा में छह विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. राजकीयकृत उच्च विद्यालय मेराल में 1074, मेराल मवि में 663 तथा गोंदा मवि में 673 परीक्षार्थियों ने हिंदी ए की परीक्षा लिखी. इस दौरान डंडाधिकारी के रूप में बीडीओ श्रवण राम, बीसीओ अजय शुक्ला, बीइइओ जयशंकर राम, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा आदि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
मझि आंव (गढ़वा). मझि आंव में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मुखदेव उवि करमडीह, प्रोजेक्ट कन्या उवि मझि आंव व सिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र शामिल है. इन तीनों केंद्रों को मिलाकर मैट्रिक के 1766 एवं इंटरमीडिएट के 1370 परीक्षार्थी हैं. इनमें मैट्रिक में पहले दिन ही सात व इंटरमीडिएट में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
कांडी (गढ़वा). प्रखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये थे. इसमें राजकीयकृत उवि कांडी परीक्षा केंद्र में 955 में से छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
वहीं किशुनराज पब्लिक उवि में 644 में दो तथा लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उवि में 357 में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के रूप में कांडी उवि में रत्नेश कुमार वर्मा, किशुनराज पब्लिक उवि में रघुवंश शर्मा तथा लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उवि में लक्ष्मण मूमरू उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार एवं वीरेंद्र किंडो ने उड़नदस्ता के रूप में परीक्षा का निरीक्षण किया.
सगमा (गढ़वा). सगमा में राजकीय मवि में एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इस केंद्र पर 287 परीक्षार्थियों में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के पांच परीक्षा केंद्रों पर 15 विद्यायल के 3362 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. सोमवार को प्रारंभ हुए परीक्षा में 13 छात्र-छात्र अनुपस्थित पाये गये. उच्च विद्यालय भवनाथपुर के 717, लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार के 506, माइंस उच्च विद्यालय के 151, छाताकुंड के 140, कस्तूरबा विद्यालय खरौंधी से 120 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कुल 486 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें झगराखांड़ से 202, तोरेलावा 282 परीक्षार्थी शामिल हुए. माइंस उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 724 में से सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसमें प्लस टू भवनाथपुर के 393, राजी के 78, भवनाथपुर कस्तूरबा के 28, परसोडीह के 54, अमरोरा के 71 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं बीएसएम परीक्षा केंद्र पर 934 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा केंद्र पर खरौंधी से 444, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से 404, भलुही से 86 परीक्षार्थी शामिल हुये.
मध्य विद्यालय मकरी परीक्षा केंद्र पर 501 परीक्षार्थियों से एक छात्र अनुपस्थित रहा. परीक्षा केंद्रों पर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, बीडीओ शशिभूषण वर्मा, पुलिस निरीक्षक अजय सिंह ने निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीओ ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र के अंदर छात्रओं के पास चिट-पुरजा पाये जाने पर केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट दोषी होंगे. उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
रमना(गढ़वा) : रमना राज्यकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के 893 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसमें बालिका उच्च विद्यालय रमना के 384, उवि टंडवा के 183, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 56, उवि पीपरी कला के 182, सरस्वती विद्या मंदिर के 51 व हॉलीक्रॉस नगरऊंटारी के 37 परीक्षार्थी शामिल हुए. उक्त परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक रामजी प्रसाद सिंह ने दी.
धुरकी(गढ़वा). धुरकी उच्च विद्यालय में कुल छह विद्यालयों में 967 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसमें चार परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे. इसमें सेंट्रल जेल का एक कैदी विकास कुमार सिंह भी परीक्षा दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement