गढ़वा : गढ़वा में सोमवार की शाम तीन बजे से मंगलवार पूर्वाह्न् 11 बजे तक गढ़वा शहर में ब्लैक आउट रहा. बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल सहित कई समस्याओं से शहर के लोग जूझते दिखाई दिये.
मंगलवार को 11 बजे बिजली मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. विदित हो कि गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव के समय से ही बिजली की अनियमित स्थिति के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
एक तरफ फरवरी का महीना जिसमें बच्चों की परीक्षा होने वाली है. ऐसे में 20-20 घंटा बिजली का गायब रहना उनके तैयारी पर असर डाल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली गायब रहने के बाद यह कब आयेगी और क्यों नहीं आ रही है. इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है. विभाग के सभी पदाधिकारियों का मोबाइल बंद रहता है. बिजली नहीं रहने से बिजली पर आधारित व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया हैं.