।। जितेंद्र सिंह ।।
गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर कोरवाडीह पंचायत के खौराहा टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान से दो हजार फीट सड़क का निर्माण किया है. श्रमदान में खौराहा नप्रावि के प्रधान शिक्षा मित्र दिनेश कुमार चौधरी व पारा शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव ने भी सहयोग किया.
ग्रामीण विनोद चौधरी, लखन चौधरी, सुदामा चौधरी, महेंद्र चौधरी, राजनाथ चौधरी, राजेंद्र चौधरी, केश्वर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राजमणि देवी, फुलकुमारी देवी, नीरा देवी, प्रमीला देवी, समुद्री देवी, झुनवा देवी ने बताया कि आहर के बगल से स्कूल तक जानेवाली सड़क बरसात में बंद हो जाती थी. इस वजह से उनके बच्चे बरसात के दिन में स्कूल जाने से वंचित रह जाते थे.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए स्थानीय मुखिया, बीडीओ व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. थक हार कर ग्रामीणों ने बैठक कर श्रमदान से सड़क निर्माण करने का संकल्प लिया. सड़क बन गयी है अब उन्हें खुशी है कि उनके बच्चे स्कूल जा सकेंगे.
* बारिश होने पर स्कूल नहीं जाते थे : खौराहा नप्रावि स्कूल में पढ़नेवाले पांचवीं के छात्र विकास कुमार, तीसरी की सजीना खातून, राहुल कुमार, सुहैल अंसारी, माया कुमारी, दूसरी कक्षा की नि:शक्त छात्र पूजा कुमारी, इसी कक्षा के उपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार ने कहा कि बारिश होने के बाद रास्ते में पानी भर जाता था. जिसके कारण वे स्कूल नहीं जा पाते थे.