18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसीदामर खदान खुलने की संभावना बढ़ी

12 सितंबर 2014 से खदान बंद रहने के कारण सरकार ने लिया संज्ञान, 16 जनवरी को खनन विभाग व सेल अधिकारियों को बुलाया गया है रांचीप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के चार माह से बंद तुलसीदामर डोलोमाइट खदान की खुलने की संभावना प्रबल होती जा रही है. खदान लीज नवीनीकरण नहीं होने के कारण […]

12 सितंबर 2014 से खदान बंद रहने के कारण सरकार ने लिया संज्ञान, 16 जनवरी को खनन विभाग व सेल अधिकारियों को बुलाया गया है रांचीप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के चार माह से बंद तुलसीदामर डोलोमाइट खदान की खुलने की संभावना प्रबल होती जा रही है. खदान लीज नवीनीकरण नहीं होने के कारण 12 सितंबर 2014 को उसे बंद कर दिया गया था. खदान बंद होने से भवनाथपुर सहित गढ़वा जिला के बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है. राज्य में रघुवर दास की अगुवाई में बनी भाजपा की स्थायी सरकार के बाद सेल के अधिकारी व यूनियन के नेता रांची में खनन विभाग के अधिकारी व मुख्यमंत्री से मिलकर खदान खुलवाने की मांग की है. सेल के प्रति राज्य खनन विभाग के नरम रवैया के कारण खदान खुलने की संभावना बढ़ी है. 16 जनवरी को रांची में खनन विभाग द्वारा सेल आरएमडी के अधिकारियों को इससे संबंधित दस्तावेज लेकर बुलाया गया है. जहां तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को शुरू करने को लेकर चर्चा की जायेगी. इधर जिला खनन पदाधिकारी एनपी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 16 जनवरी को कुछ दस्तावेज लेकर रांची बुलाया गया है. खदान शीघ्र जल्द खुलेगा, कार्रवाई चल रही है. विदित हो कि खदान बंद होने के बाद सैकड़ों मजदूर रोजगार के लिये पलायन करने को विवश हो गये थे. इस बीच इलाज के अभाव में बिरझन राम की मौत हो गयी थी औ२र कई मजदूर बीमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें