25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की मदद के लिए आगे आये प्रशासन

गढ़वा : जनता दल यूनाइटेड महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष कंचन केसरी गढ़वा को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त मिलीं.उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि गढ़वा जिला को अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित किया जाये. किसानों का […]

गढ़वा : जनता दल यूनाइटेड महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष कंचन केसरी गढ़वा को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त मिलीं.उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि गढ़वा जिला को अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित किया जाये.

किसानों का ऋण बिजली बिल माफ किया जाये. जिले के सभी किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाये. किसानों के सूखे बिचड़े का मुआवजा दिया जाये. मौसमी बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाये. व्यापक पैमाने पर राहत कार्य चलाया जाये.

सुखाड़ को देखते हुए पशु चारा उपलब्ध कराया जाये. ज्ञापन में कहा गया है कि सुखाड़ की विकराल स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. किसानों की नींद उड़ गयी है. सरकार इससे निजात दिलाये. प्रतिनिधिमंडल में अनुंजय गुप्ता, हर्ष कुमार धर दूबे, विनोद शंकर अग्रवाल,पिंकी भानू, प्रमोद तिवारी, संजीव तिवारी तथा रविंद्र चौबे के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें