21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते गढ़वा अंचल का राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

निगरानी की टीम ने आवास से रंगे हाथ पकड़ा- दो हजार रुपये घूस ले रहा था अनिल सिंह- मुखिया पति से म्यूटेशन के लिया मांगा था घूस8जीडब्ल्यूपीएच5- निगरानी के कब्जे में अनिल सिंह 8जीडब्ल्यूपीएच6- आवेदक अखिलेश उरांव8जीडब्ल्यूपीएच10- रिश्वत लिये गये दो हजार रुपये प्रतिनिधि, गढ़वा रांची से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को […]

निगरानी की टीम ने आवास से रंगे हाथ पकड़ा- दो हजार रुपये घूस ले रहा था अनिल सिंह- मुखिया पति से म्यूटेशन के लिया मांगा था घूस8जीडब्ल्यूपीएच5- निगरानी के कब्जे में अनिल सिंह 8जीडब्ल्यूपीएच6- आवेदक अखिलेश उरांव8जीडब्ल्यूपीएच10- रिश्वत लिये गये दो हजार रुपये प्रतिनिधि, गढ़वा रांची से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को गढ़वा अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल सिंह को उसके आवास पर दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी डीएसपी अवधेश सिंह उसे रांची ले गये. जानकारी के अनुसार, राजस्व कर्मचारी अनिल ने उड़सुगी गांव की मुखिया के पति अखिलेश उरांव से जमीन के म्यूटेशन के लिए तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. पैसा नहीं देने पर टालमटोल कर रहा था. इसकी शिकायत निगरानी विभाग के रांची स्थित कार्यालय में की गयी थी. गुरुवार की सुबह रांची से निगरानी डीएसपी अवधेश सिंह, दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, जितेंद्र दुबे व किशोर तिर्की गढ़वा पहुंचे. उन्होंने राजस्व कर्मचारी अनिल सिंह के प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में जाकर शिकायतकर्ता अखिलेश उरांव को केमिकल लगे दो हजार रुपये देने को कहा. पैसा लेते ही पहले से तैयार निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद अनिल सिंह ने पहले तो इसका विरोध किया, लेकिन निगरानी टीम के साथ रांची से आयी पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें