Advertisement
पाटिल कंस्ट्रक्शन से स्पष्टीकरण
गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने एनएच 75 की प्रगति को लेकर अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान गलत रिपोर्ट देने एवं दिग्भ्रमित करने के आरोप में पाटिल कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी एके चौबे एवं प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगते हुए काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी. उपायुक्त […]
गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने एनएच 75 की प्रगति को लेकर अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान गलत रिपोर्ट देने एवं दिग्भ्रमित करने के आरोप में पाटिल कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी एके चौबे एवं प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगते हुए काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी.
उपायुक्त ने निर्माण कार्य गति पर असंतोष जाहिर किया है. उपायुक्त ने गढ़वा से नगरऊंटारी एवं गढ़वा से रेहला तक एनएच-75 के कुल गड्ढों की संख्या गिनती कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए दो समूह बना कर कार्य क रने को कहा गया है. डीसी ने 24 घंटे के अंदर कार्य करते हुए सभी गड्ढों को दो दिन के अंदर भरने एवं 12 जनवरी तक निर्माण कर पूर्ण करने के निर्देश दिये. बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएच 75 के कलभट निर्माण की भी जानकारी ली. पुन: 13 जनवरी को बैठक बुलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement