नगरऊंटारी (गढ़वा) : उत्पाद विभाग के द्वारा रविवार को धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा, नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के विलासपुर व गंगटी में छापेमारी कर 300 लीटर अवैध शराब व पांच ड्राम जावा महुआ नष्ट कर दिया गया.
विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण भट्ठियों को तोड़ दिया गया. नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के विलासपुर में अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार के हाथों 100 लीटर शराब पाया गया. अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को उत्पाद विभाग को आने की भनक मिल गयी थी, जिससे वह भागने में सफल रहे. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निर्मल कुमार ने किया.