मझिआंव थाना के दूबेतहले की रूबी की शादी बिहार के रोहतास जिले में हुई थी
पति, सास, ससुर व ननद पर जला कर मारने का आरोप
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र के दूबेतहले गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र दुबे की पुत्री रूबी देवी(25 वर्ष) की ससुराल में हत्या कर दिये जाने के समाचार हैं. आरोप है कि रूबी की हत्या दहेज को लेकर हुई है. समाचार के अनुसार रूबी की शादी पिछले सात मई 2009 में बिहार के रोहतास जिला के चुटिया थाना के अंतर्गत पड़रिया गांव में उपेंद्र मिश्र के पुत्र सुधीर मिश्र के साथ हुई थी.
रूबी के भाई हरिकिशोर द्वारा चुटिया थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार रूबी को मोटरसाइकिल के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के छह महीने बाद ही रूबी के पिता का निधन हो गया. इसके कारण मायके के लोग बाइक देने की मांग को पूरा नहीं कर सके. लेकिन ससुराल से बाइक की मांग जारी रही.
भाई ने यह भी कहा कि जब भी वे रूबी की विदाई के लिए उसके ससुराल गये, तो उसे आने नहीं दिया गया. इसी बीच 30 अप्रैल की रात रूबी ने मां को मोबाइल से बताया था कि उसे आशंका है कि ससुराल के लोग उसे मार देंगे. इसके दूसरे ही दिन रूबी का शव अधजला अवस्था में बरामद किया गया. उसका शव घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर एक झाड़ी में पड़ा हुआ था.
प्राथमिकी में रूबी के पति सुधीर मिश्र, ससुर उपेंद्र मिश्र, सास मालती देवी एवं ननद अनुपमा को अभियुक्त बनाया गया है. रूबी का तीन वर्ष का एक पुत्र व डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन सभी अभियुक्त घर से फरार हैं.