रमकंडा(गढ़वा): रमकंडा प्रखंड कार्यालय में पिछले दो दिनों से अंचल कार्यालय बंद पड़ा हुआ है. अंचल कार्यालय के एक भी कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से दर्जनों लोगों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र नहीं बन सका है.
इस दौरान काफी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों का इतंजार करते रहे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा कर्मचारियों से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी बंद पाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ दयानंद जायसवाल ने बताया कि सीआई राजकुमार सिंह, कर्मचारी नागेश्वर राम का दो दिन का हाजिरी काट दिया गया है.
उन्होंने बताया कि वे दोनों बिना सूचना के कार्यालय से गायब थे. इसके अलावे अंचल सहायक संजय सक्सेना से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.