Advertisement
पारा शिक्षकों ने सीएम व विधायक को बधाई दी
गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक/पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गढ़वा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी की जीत पर संघ की ओर से उन्हें बधाई दी गयी. उपस्थित शिक्षकों ने झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाये जाने […]
गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक/पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गढ़वा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी की जीत पर संघ की ओर से उन्हें बधाई दी गयी. उपस्थित शिक्षकों ने झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाये जाने पर आभार जताया.
शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि झारखंड में स्थायी सरकार बनने के बाद पारा शिक्षकों के हित का ख्याल अब झारखंड सरकार करेगी. शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अब टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति यथाशीघ्र होने की संभावना बनेगी. बैठक में पारा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं और मांगों को लेकर जिला का एक प्रतिनिधिमंडल वर्तमान मुख्यमंत्री से मिलने पर सहमति बनायी गयी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष करीब अंसारी, आशुतोष शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, महेंद्र राम, हबीब अंसारी, रविंद्र गुप्ता, ब्रजेश द्विवेदी, लखन राम रजक, विनोद कुशवाहा, राकेश दुबे, जितेंद्र चंद्रवंशी, याकूब अंसारी, रमेश गुप्ता, विनय कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement