21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह से राशि का इंतजार

मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड में बीपीएलधारी आधार कार्ड के लाभुकों की राशि पांच महीना पूर्व पंचायतों में भेज दिये जाने के बाद भी आज तक लाभुकों को राशि नहीं मिल पायी है. 30-40 प्रतिशत राशि वितरित कर पंचायत सेवकों ने चुप्पी साध ली है. प्रखंड कार्यालय से पिछले 22 जुलाई को ही प्रखंड की सभी […]

मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड में बीपीएलधारी आधार कार्ड के लाभुकों की राशि पांच महीना पूर्व पंचायतों में भेज दिये जाने के बाद भी आज तक लाभुकों को राशि नहीं मिल पायी है. 30-40 प्रतिशत राशि वितरित कर पंचायत सेवकों ने चुप्पी साध ली है.
प्रखंड कार्यालय से पिछले 22 जुलाई को ही प्रखंड की सभी 20 पंचायतों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करनेवाले आधार कार्ड धारी लाभुकों को देय राशि 17.01 लाख रुपये पंचायत सेवकों को दे दिये गये हैं.
नियम के तहत यह राशि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को मिल जानी चाहिए थी. लेकिन यहां पांच महीना बीत जाने के बाद भी राशि नहीं बांटी गयी है. खबर के अनुसार अरंगी पंचायत सेवक गणोश यादव को 124500 रुपये, बाना पंचायत सेवक राजेंद्र राम को 88 हजार रुपये, विकताम के पंचायत सेवक राजेंद्र चौधरी को 94700 रुपये, चामा के पंचायत सेवक योगेंद्र प्रसाद गुप्ता को 87 हजार रुपये, चेचरिया के पंचायत सेवक राजकुमार राम को 68 हजार रुपये,
करकोमा पंचायत के पंचायत सेवक ललन बैठा को 85 हजार रुपये, दुलदुलवा के पंचायत सेवक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को 95 हजार रुपये प्रखंड कार्यालय से दिये गये हैं. इसी तरह अन्य पंचायत सेवकों को भी राशि दी गयी है. इसमें से प्रति लाभुक 100 रुपये देना था. लेकिन लाभुक आज तक इंतजार में ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें