पिस्तौल दिखाकर तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजामतीसरी बार लूटा गया रमना स्टेशन कोप्रतिनिधि, नगरउंटारी(गढ़वा). रमना रेलवे स्टेशन से सोमवार की रात पिस्तौल का भय दिखा कर अपराधियों ने 23125 रुपये लूट लिये. समाचार के अनुसार रात 2.35 बजे 8101 हटिया- जम्मूतवी अप एक्सप्रेस रमना रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी. स्टेशन का पोटर विनय कुमार लाइट दिखाने के लिए जैसे ही बाहर निकला, तीन लोग अपना चेहरा बांधे हुए स्टेशन के कैश काउंटर में अंदर घुस गये. तीनों ने सहायक स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार को पिस्तौल दिखा कर रुपये की मांग किये. उन्होंने श्री कुमार से टिकट क्यूब और कैश काउंटर में रखी सभी रुपये(23125 रुपये) और दो मोबाइल लूट लिये और यह चेतावनी देकर बाहर निकले कि एक घंटे तक किसी को इसकी सूचना नहीं देना. सहायक स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक ये रुपये टिकट बिक्री के थे. लूटनेवाले तीनों अपराधी जिंस-जैकेट पहने हुए थे.5.30 बजे पहुंची जीआरपी घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद पलामू लिंक एक्सप्रेस से जीआरपी रमना स्टेशन पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जीआरपी अधिकारी ने एएसएम और पोटर का बयान लिया. यद्यपि इसके पूर्व सूचना मिलते ही नगरउंटारी पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह मौके पर पहुंच चुके थे. उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. स्टेशन के बाहर एक शराब की बोतल फेंकी हुई मिली.पहले भी हो चुकी है लूटरमना रेलवे स्टेशन पर इसके पूर्व वर्ष 2005 और वर्ष 2006 में भी लूट हो चुकी है. इसके पूर्व एक बार भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने इस रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया था. पुन: रात मंे लूट की घटना के बाद सभी स्टेशनकर्मियों में काफी दहशत हो गया है.
23125 रुपये नकद व दो मोबाइल की लूट
पिस्तौल दिखाकर तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजामतीसरी बार लूटा गया रमना स्टेशन कोप्रतिनिधि, नगरउंटारी(गढ़वा). रमना रेलवे स्टेशन से सोमवार की रात पिस्तौल का भय दिखा कर अपराधियों ने 23125 रुपये लूट लिये. समाचार के अनुसार रात 2.35 बजे 8101 हटिया- जम्मूतवी अप एक्सप्रेस रमना रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी. स्टेशन का पोटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement