Advertisement
ताला तोड़ कर दो दुकान में चोरी
लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों की नींद हराम डंडा (गढ़वा) : गढ़वा एवं प्रखंड के गांवों में इन दिनों लगातार चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान हैं. इस कड़ाके की ठंड में भी रतजगा करने को मजबूर हैं. जिन गांवों के लोग सावधान नहीं हैं, वहां चोरी की घटना सुनने को मिल रही है. […]
लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों की नींद हराम
डंडा (गढ़वा) : गढ़वा एवं प्रखंड के गांवों में इन दिनों लगातार चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान हैं. इस कड़ाके की ठंड में भी रतजगा करने को मजबूर हैं. जिन गांवों के लोग सावधान नहीं हैं, वहां चोरी की घटना सुनने को मिल रही है. शनिवार की रात क्षेत्र के बेलहारा एवं खोन्हर गांव में चोरी की घटना घटी. बनपुरवा में भी चोरी का प्रयास किया गया. पहले बेलहारा गांव के राम अवतार चंद्रवंशी की दुकान में चोरी हुई.
चोरों ने ताला तोड़ कर डालडा, चीनी सहित कई सामान की चोरी कर ली. राम अवतार गरीब आदमी है. वह गांव-गांव घूम कर मिठाई बेचता है. सूचना मिलने के बाद पहुंचे थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने राम अवतार को ढांढस बंधाया. अपने पास से एक हजार रुपये सहायता राशि दी. शनिवार की रात खोन्हर स्थित नेसार अहमद की किराना दुकान में भी चोरी हुई. भागने के क्रम में एक चोर का जूता छूट गया है. पुलिस उस जूते के आधार पर खोजी कुत्ते की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इधर बनपुरवा गांव में भी चोरों ने सुमेर दुबे के घर का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन घर के लोगों के जग जाने के कारण चोर भाग निकले. विदित हो कि इसके पूर्व भी उक्त इलाके में चोरी की कई घटना घट चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement