Advertisement
ग्रामीणों ने जब्त किया 204 बोरा चावल
भंडरिया (गढ़वा) : भंडरिया प्रखंड में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 204 बोरा चावल ग्रामीणों ने भाजपा नेता ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में जब्त किया. बीडीओ सुधीर कुमार के निर्देश पर जब्त अनाज थाना को सौंप दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डोर टू स्टेप डिलेवरी के तहत गोदाम से डीलर […]
भंडरिया (गढ़वा) : भंडरिया प्रखंड में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 204 बोरा चावल ग्रामीणों ने भाजपा नेता ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में जब्त किया. बीडीओ सुधीर कुमार के निर्देश पर जब्त अनाज थाना को सौंप दिया गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि डोर टू स्टेप डिलेवरी के तहत गोदाम से डीलर के दुकान तक अनाज पहुंचाना है. लेकिन इसमें अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम से रात नौ बजे संवेदक द्वारा अनाज ले जाना कालाबाजारी को बढ़ावा देता है. टेहरी पंचायत अंतर्गत बरकोल गांव के डीलर भोला साव का अनाज संवेदक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से रात नौ बजे बिना पीडीएस डिलेवरी बैनर लगे वाहन द्वारा 204 बोरा चावल ले जाया जा रहा था.
इस बाबत जब ग्रामीणों ने पूछताछ की, तो गाड़ी नंबर (जेएच03सी 2900) में लोड कर 204 बोरा चावल, जिसका वजन 139.10 क्विंटल बताते हुए संवेदक कागजात दिखाने लगा. कागजात में अंत्योदय, बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल व एपीएल का कुल 139.10 क्विंटल चावल 204 बोरा में दर्शाया गया है, जो आश्चर्यजनक है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बीडीओ, एमओ, थाना प्रभारी व एसडीओ को दी. इस दौरान पूछताछ करने वर संवेदक ग्रामीणों पर भड़क गया और धमकी देते हुए कहा जहां जाना है, जाओ उसने डीलर को दूसरे वाहन से 60 बोरा अनाज पहुंचा दिया है.
बाकी 204 बोरा ले जा रहे हैं. इसके बाद डीलर व संवेदक वहां से भाग खड़े हुए और रात भर अनाज वहीं रहा. सुबह बीडीओ सुधीर कुमार के निर्देश पर उसे थाने को सौंप दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में संवेदक द्वारा डीलर के दुकान में 60 बोरा पहुंचाया गया है. बार-बार कालाबाजारी की शिकायत की जाती है. लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement