भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र के गरदा व बलिगढ़ में सामाजिक वानिकी द्वारा पौधरोपण का वन संरक्षक पदाधिकारी मनोज सिंह ने शनिवार को पहुंच कर निरीक्षण किया. समाचार के अनुसार सामाजिक वानिकी ने यहां 60 हजार पौधे लगाये हैं. इनमें वर्ष 2013-14 में गरदा वन क्षेत्र में 45 हेक्टेयर भूमि में 49500 तथा बलिगढ़ में 9000 पौधे लगाये गये हैं. शनिवार को पलामू प्रक्षेत्र के वनसंरक्षक मनोज सिंह ने पदाधिकारियों व वनकर्मियों के साथ पौधरोपण का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पौधरोपण पर संतोष जताते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से लगाये गये पौधे में 80 फीसदी पौधे सुरक्षित हैं. वहीं बीस फीसदी पौधे बंजर भूमि होने व इस बार बारिश नहीं होने के कारण नष्ट हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मियों की कमी के कारण किसी भी मामले में कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है. अवैध उत्खनन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कुछ लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कैलान वन क्षेत्र में कई सफेदपोश वन क्षेत्र पर अवैध तरीके से खेती करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएफओ अभिषेक कुमार, रेंजर मुन्ना राम पासवान, वनरक्षी काशी दास सिंह, वन समिति के अध्यक्ष रामजनम सिंह, अनवर अंसारी, घूरा राम आदि उपस्थित थे.
वनभूमि पर कब्जा करनेवालों पर होगी कार्रवाई : मनोज सिंह
भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र के गरदा व बलिगढ़ में सामाजिक वानिकी द्वारा पौधरोपण का वन संरक्षक पदाधिकारी मनोज सिंह ने शनिवार को पहुंच कर निरीक्षण किया. समाचार के अनुसार सामाजिक वानिकी ने यहां 60 हजार पौधे लगाये हैं. इनमें वर्ष 2013-14 में गरदा वन क्षेत्र में 45 हेक्टेयर भूमि में 49500 तथा बलिगढ़ में 9000 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement