11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन का साथी मिला, खुशी के दिन आये

गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मां तारा मंडपम परिसर में आयोजित आदर्श विवाह समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त आरपी सिन्हा सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 15 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार […]

गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मां तारा मंडपम परिसर में आयोजित आदर्श विवाह समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त आरपी सिन्हा सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 15 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया.

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि 10 जुलाई 2011 को समिति ने एक नि:शक्त दंपती की शादी करवायी गयी थी. उससे मिले प्रेरणा के अनुसार 17 जून 2012 को स्थानीय तपोभूमि निमिया स्थान में छह जोड़ों की शादी करवायी. तत्पश्चात इस वर्ष 15 जोड़ों की शादी सभी के सहयोग से पूरा करवाया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से वे समाजसेवा करते रहे हैं.

इस समारोह का उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेजरूपी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना व खास कर नि:शक्त तथा असहाय लड़के-लड़कियों के प्रति अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना है. श्री केसरी ने कहा कि अबतक हुए सभी आयोजनों में अखिल विश्व गायत्री परिवार संयुक्त रूप से शामिल रहा.

इस अवसर पर शहर के सैकड़ों लोग शादी समारोह में शामिल हुए. करीब तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने नये जोड़ों को आशीर्वाद तथा उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

समारोह में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, जमेशदपुर से आये जायंट्स ग्रुप के संदीप मुरारका, मथुरा से आये जायंट्स इंटरनेशनल के विश्व उपाध्याक्ष एसपी चतुव्रेदी, रांची के सीबी खेमका, संतोष जैन, मेदिनीनगर के शिवनाथ अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, वीणा पाठक ने भी अपने उदगार व्यक्त किये. इस मौके पर अनिल पांडेय, अलखनाथ पांडेय, पूर्व चेंबर अध्यक्ष संतोष केसरी, ज्ञान प्रकाश केसरी, अजयकांत पाठक, नंद कुमार गुप्ता, विनोद कमलापुरी, रमा सिन्हा, मेदिनी खां, गायत्री परिवार के विश्वनाथ उपाध्याय, संतन मिश्र, दिलीप तिवारी, शोभा पाठक, ममता तिवारी, सरला बहन, संजय सोनी आदि ने सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. उमेश सहाय ने दिया.

जो परिणय सूत्र में बंधे

गढ़वा : रविवार को संपन्न हुए आदर्श विवाह में जिन जोड़ों की शादी हुई, उनमें भंडार की सोनिया कुमारी व रारो के राजेश सिंह खरवार, रमना के टंडवा निवासी मीना कुमारी व पचौर के मुनीलाल रवि, विश्रमपुर के अनिता तिग्गा व बैरिया के रविंद्र लकड़ा, कूपा की मीना कुमारी व सहिजना गढ़वा के गणोश भुइयां, सहिजना गढ़वा की अनिता कुमारी व सेमौरा कांडी के विनोद कुमार, गोना की सुनीता कुमारी व गनियारी के कैलाश सिंह खरवार, डंडई की सुषमा कुमारी व बक्सर बिहार के राजू कुमार, सेमरखांड़ की मानमति कुमारी व सिगसिगा खुर्द के राजेश सिंह खरवार, पोखरिया की गीता कुमारी व चपकली के वीरेंद्र कोरवा, करकोमा की सुषमा कुमारी व बाना के प्रमोद कुमार, सिरोईखुर्द की सुनीता तूरी व पचौर की दिनेश तूरी, छतैलिया की फूल कुमारी व रानीचेरी के प्रमोद कोरवा, कधवन की कौशल्या कुमारी व बौलिया के रिंकू भुइयां, गनियारी की रिंकू कुमारी व सिंदुरिया के धमेंद्र भुइयां तथा मानपुर की निरवंती कुमारी व खरडीहा के सुनील कुमार रविदास शामिल है.

शादी समारोह में जिनका सहयोग रहा : आदर्श विवाह समारोह को सफल बनाने में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा, जायंट्स सहेली, जायंट्स सृष्टि, जायंट्स आस्था, लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल, लायंस ग्रीन, लायंस लियो, लायंस ऑसम, लायनेश गढ़वा, रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा, इनरह्वील गढ़वा, रोट्रेक्ट गढ़वा, टंडवा विकास समिति, ड्रग एसोसिएशन, महिला विकास समिति, पतंजलि योग समिति, निमिया स्थान विकास समिति, जिला कुश्ती संघ, नगर पंचायत, एसआइएस बेलचंपा, विद्यार्थी परिषद, फ्रेंड्स क्लब, स्टूडेंट क्लब सहित व्यवसायी वर्ग आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें