25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भवन में ओपीडी शुरू करें

डीसी ने सिविल सजर्न के साथ बैठक की, कहा सदर अस्पताल के गढ़वा : सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नये अस्पताल भवन में ओपीडी, आपातकालीन सेवा व शिशु टीकाकरण से संबंधित सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने इसको लेकर सिविल सजर्न को निर्देश जारी किये हैं. उपायुक्त ने […]

डीसी ने सिविल सजर्न के साथ बैठक की, कहा सदर अस्पताल के
गढ़वा : सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नये अस्पताल भवन में ओपीडी, आपातकालीन सेवा व शिशु टीकाकरण से संबंधित सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने इसको लेकर सिविल सजर्न को निर्देश जारी किये हैं.
उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में सिविल सजर्न राणा जीतेंद्र प्रताप सिंह को दिये निर्देश में कहा कि नये भवन में शिशुओं के टीकाकरण के लिए अलग कक्ष बनाने तथा वहां माताओं व अभिभावकों के बैठने व उनके पीने की स्वच्छ पानी की पर्याप्त व्यवस्था किया जाये.
इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण सहित अन्य सभी आवश्यक दवाओं की गुणवत्ता के लिए आवश्यक तापमान बनाये रखने व दवाओं के एक्सपायरी डेट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये हैं. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ट्रैकिंग प्रणाली से टीकाकरण को जोड़ते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए. शिशुओं को ठंड व निमोनिया से बचाने के लिए उन्होंने वार्मर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं.
अस्पताल के नये भवन में ओपीडी तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आपातकालीन व्यवस्था को कहा है. इसके अलावा उन्होंने आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सक व नर्स को रहने, स्टॉक में कंबल रखने, प्रतिदिन फिनायल का पोंछा लगाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर अस्पताल को साफ-सुथरा रखने, जगह-जगह पर शो प्लांट आदि के लिए भी निर्देश जारी किये है.ं
पांच मरीजों को मिली सहायता : उपायुक्त ने जिले के पांच मरीजों को चिकित्सा सहायता के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इन्हें अधिकतम ढाई लाख रुपये तक की सहयोग राशि दी जाती है. सभी मरीजों से संबंधित चिकित्सा संस्थान को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से शीघ्र राशि भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें